एफआईएच ने हॉकी इंडिया प्रदेश सदस्य ईकाइयों के लिए करवाई कार्यशाला

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 08:36 PM (IST)

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरूवार को हॉकी इंडिया की सदस्य ईकाइयों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया । इस कार्यशाला का संचालन एफआईएच के फेसिलिटीज एंड क्वालिटी प्रोग्राम मैनेजर एलेस्टेयर कॉक्स ने किया । हाकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी ।
हॉकी इंडिया के 31 प्रदेश सदस्य संघों के एक एक प्रतिनिधि को तीन घंटे की इस कार्यशाला में भाग लेने का मौका मिला । इसके अकादमी वेन्यू समेत कई मसलों पर बात की गई। 
एफआईएच सीईओ थियरी वील ने इसके बारे में कहा- हॉकी इंडिया की प्रदेश ईकाइयों के लिये फेसिलिटी कार्यशाला का आयोजन अच्छा रहा । भारत में एफआईएच टूर्नामेंटों के लिये इस्तेमाल होने वाले मैदान शानदार है ।उम्मीद है कि इस कार्यशाला के बाद उन्हें और बेहतर बनाया जा सकेगा। भारत में 2023 में पुरूष सीनियर विश्व कप होना है ।

Edited By

PTI News Agency