एफआईएच प्रो लीग : शूट आऊट में जर्मनी से 1-2 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 08:05 PM (IST)

भुवनेश्वर : एफआईएच प्रो लीग के तहत भारतीय महिला हॉकी टीम को चरण दो के मुकाबलों के पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ शूट आऊट में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। कलिंगा स्टेडियम में नियमित समय के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी थी। दुनिया की 9वें नंबर की टीम भारत और 5वें नंबर की टीम जर्मनी के बीच रोमांचक मुकाबले के नींव शुरुआती 5 मिनट में ही रखी जा चुकी थी। नवनीत कौर ने चौथे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाई लेकिन मेजबान टीम इस गोल का जश्न मना पाती इससे पहले अगले ही मिनट में केर्लोटा सिपेल ने स्कोर 1-1 कर दिया।
Fought till the end but just not our day!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 12, 2022
Swipe through some of the good moments of the clash between the Indian Women's Hockey team and Germany at the FIH Hockey Pro League 2021/22, being held in Kalinga Stadium, Bhubaneswar. pic.twitter.com/anna9FYdip
दोनों टीमों को इसके बाद गोल करने के ढेरों मौके मिले लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली जिससे 60 मिनट के नियमित समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था और मैच शूट आऊट में खिंचा जहां जर्मनी की टीम ने बाजी मार ली। शूट आऊट में भारत की ओर से नवनीत ही गोल दाग सकी जबकि शर्मिला देवी, नेहा गोयल, लारेमसियामी और मोनिका नाकाम रही। जर्मनी की ओर से पॉलिन हेंज और सारा स्ट्रॉस ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई।
We are headed towards a shootout as the score ends at 1-1 after 60 minutes!
— Odisha Sports (@sports_odisha) March 12, 2022
Who do you think will win this match? #INDvGER #FIHProLeague #KalingaStadium pic.twitter.com/WU9VQLTMxr
प्रो लीग में पदार्पण कर रही भारतीय महिला टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए मस्कट में शुरुआती दो मैच में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया था। भारत ने इसके बाद पिछले महीने दुनिया की छठे नंबर की टीम स्पेन को अपनी सरजमीं पर 2-1 से हराया था लेकिन दूसरे चरण के मुकाबले में 3-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
नियमित समय में ड्रॉ से भारत को एक अंक मिला जबकि जर्मनी ने बोनस अंक सहित दो अंक हासिल किए। हार के बावजूद भारत 5 मैच में 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहा है। जर्मनी की टीम तीन मैच में सिर्फ दो अंक के साथ छठे स्थान पर है। दोनों टीम के बीच दूसरा मैच यहां कलिंगा स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा।