ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच का बड़ा बयान, हम टी-20 विश्वकप के सूखे को खत्म करेंगे

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 04:44 PM (IST)

दुबई : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि उनकी टीम के पास अपने टी-20 विश्व कप खिताब सूखे को खत्म करने की प्रतिभा है, जो 2014 और 2016 के टी-20 विश्व कप में नॉकआउट चरणों तक पहुंचने में विफल रही थी। फिंच ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, जाहिर तौर पर यह एक खिताब है जो हमसे दूर रहा है। हम एक दो बार इसे जीतने के करीब रहे हैं, लेकिन हम कई बार इससे काफी दूर भी रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया 2007 में टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद से अपना पहला टी-20 विश्प कप खिताब की खोज में है। इसके तीन साल बाद 2010 में वह फाइनल में पहुंचा था, लेकिन इंग्लैंड ने उसे हरा दिया था। 

फिंच ने कहा कि हम अभी भी इस जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं। हमारे पास जो समूह है, उसने बहुत अधिक टी-20 क्रिकेट खेला है। बेशक हमने साथ में ज्यादा समय नहीं बिताया है। फिलहाल खिलाड़ी अपनी तैयारी के विभिन्न चरणों में हैं। हर टीम कोई भी मैच जीत सकती है। हम जानते हैं कि टी-20 क्रिकेट में पूरी टीम में मैच विजेता होते हैं, इसलिए हमें सही समय पर खेलना होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News