कोविड-19 के कारण फ्रांस की घरेलू फुटबॉल लीग का पहला मैच स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 05:58 PM (IST)

मार्सेली (फ्रांस) : मार्सेली टीम में कोविड-19 का मामला मिलने के बाद फ्रांस की घरेलू फुटबॉल लीग के पहले मुकाबले को मंगलवार को स्थगित कर दिया गया। फ्रेंच लीग ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को सेंट-एटीन्ने के खिलाफ मार्सेली के घरेलू मुकाबले को अब 16 सितंबर या 17 सितंबर को खेला जाएगा।

इससे पहले फुटबॉल क्लब मार्सेली और निमेस ने नए सत्र शुरू होने से तीन दिन पहले अपनी टीम के कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी थी। मार्सेली ने कहा कि उसके क्लब से जुड़े तीन लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गये है। महामारी के चपेट में आये लोगों की हालांकि पहचान जाहिर नहीं हो पाई हैं।

निमेस ने मंगलवार को वायरस से संक्रमण के 2 संदिग्ध मामलों की सूचना देते हुए बताया कि उसके कर्मचारी परीक्षण के बाद से पृथकवास पर है। यह स्पष्ट नहीं था कि ये मामले खिलाड़ियों से जुड़े है या इसमें कोई अधिकारी भी शामिल है। क्लब ने इससे पहले पिछले सप्ताह कोविड-19 का एक संदिग्ध मामला मिलने के बाद अपने अभ्यास मैच को रद्द कर दिया था। टीम को रविवार को ब्रेस्ट के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है। 

Sanjeev