पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग 4 जुलाई से, ऑस्ट्रेलिया- इटली की टीमों के बीच मुकाबला

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग चार जुलाई से शुरू होगी जिसमें ऑस्ट्रियाई रॉक्स और इटैलियन स्टाइल के बीच शुरूआती मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम दूसरे दिन अपने अभियान को इटैलियन स्टाइल के खिलाफ शुरू करेगी। फ्रेंच फ्रॉग्स का 10 जुलाई को इजरायल माबारोट से सामना होगा जबकि ऑस्ट्रेलियन रॉक्स का मुकाबला 11 जुलाई को इंडियन टाइगर्स से होगा। स्पेनिश चानोस की टीम 12 जुलाई को फ्रेंस फ्रॉग्स से भिंडेगी। 

टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 18 और 19 जुलाई को जबकि फाइनल 26 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरे स्थान का मैच 25 जुलाई को होगा। हर टीम में तीन राइफल निशानेबाज और एक कोच होंगे जो ‘जूम' ऑनलाइन मंच के जरिये प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टूर्नामेंट में विशेष रूप से तैयार प्रारूप ‘रेस टू टेन' का इस्तेमाल होगा। लीग को शुरु करने वाले पूर्व निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कहा, ‘‘निशानेबाज निशाना साधेंगे जिस पर उन्हें अंक दिया जाएगा, जो भी टीम पहले 10 अंक तक पहुंचेगी वह विजेता बनेगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News