Ranji Trophy में बना 250 साल में पहला रिकॉर्ड : एक पारी में लगे 2 शतक, 7 अर्धशतक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 05:43 PM (IST)

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी के तहत बंगाल और झारखंड के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। बंगाल की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 773 रन बनाए हैं। इस पारी के साथ बंगाल की टीम संभवत: प्रथम श्रेणी का एक यूनीक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गई। बंगाल की इस पारी में 2 बल्लेबाजों ने शतक तो 7 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया।

देखें बंगाल का स्कोरबोर्ड-
61 (109) अभिषेक रमन
65 (124) अभिमन्यु ईस्वरन
186 (380) सुदीप घरामी
117 (194) अनुस्टुप मजूमदार
73 (173) मनोज तिवाड़ी
68 (111) अभिषेक पोरेल
78 (124) शाहबाज अहमद
53 (85) मोंडल
53 (18) आकाश दीप

बंगाल के लिए यह मैच काफी अहम है। पहली पारी में उनके पास अच्छा स्कोर है। अगर झारखंड ने जरा भी कोताही बरती तो बंगाल सेमीफाइनल के लिए आगे निकल जाएगा। बहरहाल, बंगाल के सभी बल्लेबाजों के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबले की पहली पारी अच्छी रही। बंगाल ने पहला विकेट 132 रन गंवाया था जब अभिमन्यु 65 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद सुदीप और मजूमदार ने शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

मैच में बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवाड़ी भी उतरे। उन्होंने 173 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। हालांकि मनोज शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी को खूब सराहा गया। मनोज के बाद अभिषेक पोरेल, शाहबाज, मोंडल और आकाश दीप ने अर्धशतक लगाए। आकाश ने तो आठ छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 53 रन ठोक दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News