T20 इतिहास में पहली 9 रनों पर आउट हुई पूरी टीम, एक ओवर में खत्म हुआ मैच

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 03:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मिजोरम और मध्य प्रदेश के बीच सीनियर महिला टी-20 लीग का मैच खेला गया जिसमें मिजोरम ने टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया है। मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.5 ओवर खेले और इस दौरान महज 9 रन ही बनाए। इसमें भी मिजोरम को तीन रन अतिरिक्त मिले। 

मिजोरम की टीम से सबसे ज्यादा रन अपूर्वा भारद्वाज ने बनाए। अपूर्वा ने 25 गेंदें खेलते हुए एक चौके की मदद से 6 रन अपने खाते में जोड़े जबकि बाकी के 9 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मध्य प्रदेश ने एक ओवर में बिना विकेट गवा मैच को अपने नाम कर लिया।

गौर हो कि टी20 में यह किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है जबिक टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड चीन के नाम है। इसी साल यूएई के खिलाफ खेलते हुए चीन ने महज 14 रन बनाए थे।

Sanjeev