महाराष्ट्र के पांच एथलीटों को ओलंपिक की तैयारी के लिए मिलेगी मदद

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 06:44 PM (IST)

मुंबई : निशानेबाज राही सरनोबत और तेजस्विनी सावंत सहित पांच खिलाड़ियों को महाराष्ट्र सरकार ने तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए 50 लाख रूपये की मदद दी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस ओलंपिक को 2020 से 2021 तक के लिए टाल दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दक्षिण मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा' में आयोजित एक समारोह में सरनोबत और सावंत को धनराशि वितरित की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी बयान में कहा गया है कि स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले और तीरंदाज प्रवीण जाधव को भी ओलंपिक की तैयारी के लिए राज्य की ‘मिशन ओलंपिक' योजना के तहत 50 लाख रुपये की सहायता दी गई। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री अदिति तटकरे और अन्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में पैरालिम्पिक्स की तैयारी कर रहे अंतरराष्ट्रीय पैरा-निशानेबाज स्वरूप उनलकर को इसी तरह की सहायता दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News