IPL 2020 में सबसे ज्यादा खाली गेंदें फेंकने वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में मात्र एक भारतीय

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 06:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का रोमांच जारी है और ऐसा पहली बार देखने को मिला जब 56वें मैच में प्लेऑफ के लिए चारों टीमों सिलेक्ट हुई। इस बार टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। वहीं गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। आज हम आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा खाली गेंदें फेंकी हैं। सप्रीत बुमराह अकेले भारतीय हैं जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई है। आइए जानते हैं इन गेंदबाजों के बारे में - 

एनरिच नोर्जे - 144 खाली गेंदें 

कगिसो रबाडा के बाद नोर्जे दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने दूसरी टीम पर दबाव बनाया है। इसी के साथ ही आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकने वालों में नोर्जे दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 156.22 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है। उन्होंने 14 मैचों में 8.30 की इकोनामी रेट के साथ 451 रन दिए हैं। 

ट्रेंट बोल्ट - 145 खाली गेंदें 

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने इस सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट्स अपने नाम किए हैं। वहीं अब तक 14 मैचों में 8 की इकोनामी के साथ उन्होंने 22 विकेट्स अपने नाम किए हैं। 

राशिद खान - 153 खाली गेंदें 

अफगानिस्तान के इस सुपर स्टार ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 19 विकेट्स लिए हैं और इस दौरान 5.28 की इकोनामी रेट के साथ 296 रन दिए हैं। प्लेऑफ में राशिद के सिर पर बड़ी जिम्मेदारी है। 

जसप्रीत बुमराह - 167 खाली गेंदें 

बुमराह ने मौजूदा टूर्नामेंट में 14 मैचों में 27 विकेट्स लेकर पर्पल कैप पहनी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने अब तक 56 ओवर डाले हैं और इस दौरान उन्होंने 6.71 की इकोनामी रेट के साथ 376 रन दिए हैं। 

जोफ्रा आर्चर - 175 खाली गेंदें 

दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 55.4 ओवर खिलाए हैं और इस दौरान 6.55 की इकोनामी रेट के साथ 20 विकेट लेते हुए 365 रन दिए हैं। आर्चर ने अंतिम मैच तक राजस्थान राॅयल्स को प्लेऑफ में पहुंचाने की पूरी कोशिश की लेकिन साथी खिलाड़ियों के कम सपोर्ट की वजह से ऐसा नहीं हो सका। 

Sanjeev