फ्लाइंग फैफ : SA20 में सुपर किंग्स के कप्तान ने पकड़ी लजवाब कैच, देखें वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:58 PM (IST)
खेल डैस्क : एसए 20 में जॉबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सेंचुरियन के मैदान पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लजवाब कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया। फाफ की यह कैच 45 साल के गेंदबाज इमरान ताहिर की गेंद पर सामने आई। बल्लेबाजी कर रहे डेविड बेडिंघम के ऑफ ड्राइव शॉट को फाफ ने बेहतरीन तरीके से लपक लिया। 40 साल के फाफ ने जैसे ही यह कैच पकड़ी, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर प्रशंसा की। देखें कैच-
Absolutely FAF-tastic 🤯 Faf du Plessis continues to defy the laws of physics #BetwaySA20 #SECvJSK #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/WAnGnTex5P
— Betway SA20 (@SA20_League) February 5, 2025
फाफ डु प्लेसिस ने SA20 2025 सीजन में 10 मैचों में 267 रन बनाए हैं, जिससे वह जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए अग्रणी रन-स्कोरर बन गए हैं। उनका नेतृत्व और लगातार प्रदर्शन उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण रहा है। SA20 2025 सीज़न में एक ऐतिहासिक टी20 मैच से पहले फाफ डु प्लेसिस को एक विशेष जर्सी भेंट की गई थी। यह सम्मान विश्व स्तर पर टी20 क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान और एसए20 लीग में उनके प्रभाव के चलते उन्हें दी गई। फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी। वहीं, SA20 2025 सीजन में उन्हें जोबर्ग सुपर किंग्स ने कप्तान के रूप में बरकरार रखा था।