फुटबाल कोच स्टीमैक का सख्त फैसला, आते ही छह प्लेयर्स को किया रिलीज

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय फुटबाल टीम के राष्ट्रीय कोच इगोर स्टीमैक ने 21 मई से राजधानी में चल रहे अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रहे 37 में से छह खिलाडिय़ों को रिलीज कर दिया। विशाल कैथ, जर्मनप्रीत सिंह, नंदा कुमार, रेडीम तलांग, बिक्रमजीत सिंह और सुमित पासी को किंग्स कप से पहले शिविर से हटाया गया। किंग्स कप थाईलैंड के बुरिराम में पांच से आठ जून के बीच होगा।

स्टीमैक ने कहा- सभी खिलाडिय़ों के अभी तक के प्रयास से मैं खुश हूं। किंग्स कप के लिए अंतिम 23 खिलाडिय़ों में जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला है। उन्होंने कहा- हमने छह खिलाडिय़ों को रिलीज कर दिया है। इनमें से प्रत्येक को व्यक्तिगत कार्यक्रम दिया गया जिसे उन्हें भविष्य में दिखाना होगा। यह उनकी फिटनेस, तकनीक और रणनीतिक क्षमताओं में सुधार से जुड़ा है। भारत ने इससे पहले 1977 और 1981 में किंग्स कप में हिस्सा लिया था। भारत अपना पहला मैच पांच जून को कुराकाओ से खेलेगा जबकि उसी दिन मेजबान थाईलैंड का सामना वियतनाम से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News