फुटबॉल महासंघ ने छह क्लबों पर लगाया 10-10 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 09:11 AM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईआईएफ) ने हीरो सुपर कप 2019 में भाग नहीं लेने वाले आई लीग के छह क्लबों पर कड़ी कारर्वाई करते हुए 10-10 लाख रूपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

एआईआईएफ की अनुशासन समिति ने इस मामले को लेकर बैठक की। समिति ने 16 मई को एकमत से 10-10 लाख रूपए के जुर्माने का फैसला सुनाया था। समिति ने सभी क्लब के अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें उनके विचार जाने थे। विचार विमर्श करने के बाद समिति ने भारतीय फुटबॉल संघ के कानून, नियम और भागीदारी समझौते के तहत क्लबों पर यह कार्रवाई की है।

समिति को दरअसल मैच आयोजकों की तरफ से घाटे की जानकारी मिली थी जिसके बाद एआईआईएफ की कार्यकारी समिति ने नुकसान की भरपाई के लिए क्लबों पर जुर्माना लगया है। साथ ही सुपर कप में भागीदारी न लेने के लिए कारण बताने को भी कहा है। समिति का कहना है कि क्लबों की इस हरकत से खेल की छवि के साथ एआईआईएफ को भी नुकसान पंहुचा है।        

neel