फुटबॉल महिला विश्वकप: अंतिम 16 में पहुंचे इटली, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 07:44 PM (IST)

वेलेंसिनेस (फ्रांस) : इटली, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील ने महिला विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वाटर्रफाइनल में जगह बना ली। इटली को हालांकि ब्राजील के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसने बेहतर गोल औसत के आधार पर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल कर अंतिम 16 में जगह बना ली। मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में ब्राजील ने इटली को 1-0 से और ऑस्ट्रेलिया ने जमैका को 4-1 से हराया। इटली, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के एक बराबर 6-6 अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर इटली को ग्रुप सी में पहला, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा और ब्राजील को तीसरा स्थान मिला। तीनों ही टीमें अंतिम 16 में पहुंचने में कामयाब रहीं।

ब्राजील की महिला लीजेंड खिलाड़ी माटर ने विश्वकप में अपना 17वां गोल दागते हुए टीम को जीत दिलाई। छह बार वल्डर् प्लेयर ऑफ द इयर रह चुकीं माटर ने 74वें मिनट में पेनल्टी पर यह गोल दागा। इसके साथ ही वह पुरुष या महिला विश्वकप में शीर्ष स्कोरर बन गईं। उन्होंने पूर्व जर्मन पुरुष स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोज के 16 गोलों के रिकॉडर् को पीछे छोड़ दिया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने सैम केर के चार गोलों से जमैका को 4-1 से पराजित किया। प्री क्वाटर्रफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नार्वे से होगा जबकि इटली और ब्राजील के प्रतिद्वंद्वियों का फैसला अभी होना है। विश्वकप में छह ग्रुपों से दो-दो शीर्ष टीमों और तीसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीमों को अंतिम 16 में जगह मिलनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News