लॉकडाउन उल्लंघन पर सर्बिया के स्टार फुटबॉलर को 3 महीने की हुई घर की कैद

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 12:14 PM (IST)

बेलग्राद: सर्बिया के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी एलेक्जेंडर प्रिजोविच को देश में लागू कर्फ्यू प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में तीन महीने तक घर में हिरासत में रहने की सजा दी गई है। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सर्बिया में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू प्रतिबंध लागू हैं।

29 वर्षीय प्रिजोविच सऊदी अरब के क्लब अल-इतिहाद के लिए खेलते हैं जिन्हें शनिवार को बेलग्राद में कर्फ्यू प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था।  पुलिस ने प्रिजोविच और 19 अन्य लोगों को शुक्रवार को बेलग्राद के एक होटल की लॉबी से गिरफ्तार किया था।

कोरोना वायरस के मद्देनजर सर्बिया में लागू लॉकडाउन के तहत घर में ही रहने के निर्देश का उल्लंघन करने के मामले प्रिजोविच दूसरे फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर लूका जोविच को भी गत माह अपनी गर्लफ्रेंड की जन्मदिन की पाट्री में शामिल होकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News