कोरोना वायरस से उबरकर PSG टीम में लौटे स्टार फुटबॉलर नेमार

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 09:27 AM (IST)

 

पेरिस: स्टार फुटबॉलर नेमार ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब की टीम में वापसी की जो रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी मार्सेली के खिलाफ घरेलू मुकाबले के लिये तैयार है।

हालांकि पीएसजी के कोच थॉमस टुचेल निश्चित नहीं हैं कि नेमार, विंगर एंजेल डि मारिया, गोलकीपर केलोर नवास या मिडफील्डर लिएंड्रो पारेडेस शुरूआती एकादश में होंगे या नहीं। पीएसजी के छह खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे जिसमें ये खिलाड़ी भी शामिल थे और ये सभी उबर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News