ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज Joe Burns इटली के कप्तान बने

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 09:44 PM (IST)

खेल डैस्क : 2020 के एडिलेड टेस्ट के दौरान जब भारतीय टीम 36 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई तो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक छोर पर 35 वर्षीय जो बर्न्स मैदान पर डटे रहे थे। उन्होंने 63 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी थी। बर्न्स अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं है। वह मई में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से दूर हो चुके थे। इस दौरान ब्रिस्बेन में जन्मे बर्न्स अपनी मां की विरासत के कारण इटली आ गए। जून में उन्होंने इटली के लिए डैब्यू भी किया लेकिन अब वह इस टीम के कप्तान बना दिए गए हैं। 


बर्न्स ने कप्तान बनने के बाद कहा कि मैं इस भूमिका को निभाने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इटली का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए, यह मेरे परिवार की जड़ों की ओर वापसी है। इतालवी क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं और मैं इसके विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। अपने साथियों के साथ, हम महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए काम कर रहे हैं।

 

दिसंबर 2014 और जनवरी 2021 के बीच बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 टेस्ट पारियों में 36.97 की औसत के साथ 1,442 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं। इटली जाने के बाद बर्न्स ने 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें वह 70.33 की शानदार औसत और 144.52 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बना चुके हैं। अपने हालिया मैच में 55 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे जिससे इटली ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय यूरोप क्वालीफायर ग्रुप ए में रोमानिया पर जीत हासिल की थी।

 

वहीं, इटालियन क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष फैबियो मराबिनी ने नेतृत्व की भूमिका में सफल होने के लिए बर्न्स का समर्थन किया। माराबिनी ने कहा कि पहले दिन से ही जो ने अपने अनुभव और प्रतिस्पर्धी भावना को टीम के लिए उपयोग करते हुए बहुत उदारता और व्यावसायिकता दिखाई है। कप्तान के रूप में उनकी पसंद इतालवी क्रिकेट को नए स्तरों पर ले जाने की हमारी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है। हम 2026 टी20 विश्व कप के लिए अगले क्वालीफाइंग चरणों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उनके नेतृत्व पर भी भरोसा कर रहे हैं।

 

बता दें कि बर्न्स यूएई के आईएलटी20 के आगामी सीजन में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। वह बिग बैश लीग के अलावा विटैलिटी ब्लास्ट में भी खेल रहे हैं। उन्होंने क्वींसलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेला है। अपने डैब्यू मुकाबले में ही उन्होंने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 140 रन बनाए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News