पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स का हुआ निधन, जानें कारण

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 04:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर डीन जोन्स का निधन हो गया है। डीन जोन्स 59 साल के थे और आईपीएल में कॉमेंटरी भी कर चुके हैं। बताया जा रहा है उनका मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। जोन्स की मौत की खबर सामने आने पर कई खिलाड़ियों ने दुख जाहिर किया है।  

PunjabKesari

डीन जोन्स के अचानक हुई मौत से क्रिकेट जगत में काफी शोक में हैं। क्रिकेट के कई खिलाड़ियों ने इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के जाने पर श्रद्धांजली वयक्त की है। जोन्स की मौत पर भारतीय खिलाड़ियों ने भी शोक जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजली दे रहे हैं। 

 

करियर रिकॉर्ड 

जोन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टैस्ट और 164 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 3631 और 6068 रन बनाएं हैं। जोन्स के नाम टैस्ट में 11 शतक हैं जबकि वनडे में उनके नाम 7 शतक शामिल हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News