ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने की कोहली की जमकर तारीफ, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 12:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में सात रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया। ऐसे में आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने विदेशों में टीम को सफलता दिलाने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की। 


दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'जब वह पहली बार कप्तान बने, खासकर टेस्ट टीम के तो मुझे लगा कि उनका अत्यधिक भावनात्मक स्वभाव उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके उलट उन्होंने अपनी भावनाओं का इस्तेमाल इस तरह से किया कि वह टीम के खिलाफ नहीं गया।' चैपल ने आगे कहा, 'ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि वह खेल में अपने दृष्टिकोण को लेकर बिलकुल स्पष्ट हैं।' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में बहुमुखी प्रतिभा की धनी हुई है, जिससे टीम ने विदेशों में बेहतर प्रदर्शन किया है। 


गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ 60 रन की बदौलत 20 ओवर में 163 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 30 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के के सहारे 50 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

neel