ब्राज़ील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो जेल में हुए लॉकडाउन, कोई नहीं मिल सकेगा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 11:23 AM (IST)

रियो डी जेनेरियो: ब्राज़ील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो से विश्व भर में फ़ैल चुके कोरोना वायरस के कारण पराग्वे की जेल में कोई नहीं मिल सकेगा। रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रॉबटर असीस को पांच मार्च को पराग्वे की राजधानी एसनसियन में फर्जी पासपोर्ट के साथ घुसने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पराग्वे की पुलिस ने याच रिसोर्ट एंड गोल्फ क्लब में प्रेसिडेंशियल सुइट मेें छापा मारकर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को गिरफ्तार किया था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पराग्वे के अधिकारियों ने कोरोना के प्रकोप के चलते जेल में प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। रोनाल्डिन्हो से केवल उनके वकील ही मिल सकेंगे तथा जेल परिसर में काम कर रहे कर्मचारियों को हाथों में दस्ताने पहनने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि रोनाल्डिन्हो ने वर्ष 2018 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था और इससे पहले भी वह कई मामलों के चलते सुर्खि़यों में रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News