पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी पर आई-लीग में भाग लेने से रोक लगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी को एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) के क्लब लाइसेंस नियमों का पालन करने में विफल रहने के बाद शनिवार को आगामी आई-लीग प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया। क्लब को प्रतिबंधित करने का निर्णय एआईएफएफ की क्लब लाइसेंस समिति ने लिया।

एआईएफएफ से जारी बयान के मुताबिक- एआईएफएफ क्लब लाइसेंस समिति ने लाइसेंस नियमों का पालन करने में विफल रहने के कारण चेन्नई सिटी एफसी (क्लब) को आगामी हीरो आई-लीग 2021-22 में भाग लेने पर रोक लगा दी है। क्लब से नियमों के पालन का आश्वासन मिलने के बाद इसके लिए अतिरिक्त समय दिया गया था लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे।

आई-लीग क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहने वाले केंकरे एफसी पूर्व चैंपियन की जगह लेगा आई-लीग 26 दिसंबर से कोलकाता में शुरू होगी, लेकिन मैचों की घोषणा अभी बाकी है। एआईएफएफ ने आई-लीग में भाग लेने से प्रतिबंधित होने के अलावा क्लब पर फीफा ट्रांसफर प्रतिबंध भी लगाया। इससे उन्हें खिलाडिय़ों के साथ करार करने की अनुमति नहीं होगी।

Content Writer

Jasmeet