पूर्व COA विनोद राय ने टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले को लेकर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 03:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें प्रेसिडेंट बन गए हैं। मुंबई हेडक्वार्टर में सालाना मीटिंग के दौरान गांगुली को यह पदभार सौंपा गया। गांगुली भारत के महज इसे दूसरे कप्तान हैं जिन्हें यह पद मिला है। ऐसे में पूर्व सीओए प्रमुख विनोद राय ने टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले की जमकर तारीफ की। 


एक बेवसाइट से बातचीत के दौरान विनोद राय ने कहा, 'अनिल कुंबले बेस्ट कोच थे और अगर उनके कॉन्ट्रैक्ट में कार्यकाल आगे बढ़ाने का नियम होता तो उसे बढ़ाया जाता। विनोद राय ने कहा, 'अनिल कुंबले उस वक्त सबसे बेस्ट कोच थे। उनके कॉन्ट्रैक्ट में कार्यकाल बढ़ाने का का नियम होता तो करते। मैं अनिल कुंबले की बहुत इज्जत करता हूं।' 


राय ने आगे बताया कि उन्होंने अनिल कुंबले के मुद्दे पर विराट कोहली से मोबाइल पर बात की थी। उन्होंने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैं बर्मिंघम में सचिन और सौरव गांगुली से मिला था। इस मुद्दे पर मेरी उनसे लंबी चर्चा हुई। इन दोनों ने अनिल कुंबले और विराट कोहली से बात की थी। मैंने सचिन से कहा कि वो विराट से बात करें। मैं विराट को जानता नहीं था, लेकिन उनसे बात करने के बाद मुझे लगा कि विराट कोहली अनिल कुंबले को कोच पद पर बरकरार रखना नहीं चाहते थे।'

neel