पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने मारी राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से जुड़े
punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया और कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों सहित राज्य के 16 नेताओं ने मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के पंडित दीन दयाल मार्ग स्थित मुख्यालय में एक कार्यक्रम में इन नेताओं को पंजाब में पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत एवं पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम ने पार्टी में स्वागत किया। माना जा रहा है कि भाजपा कई नेताओं को विधानसभा चुनावों में टिकट दे सकती है।
मोंगिया वर्ष 2001 से 2007 के दौरान छह वर्ष तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे तथा उन्होंने 57 एकदिवसीय मैच खेले जिनमें से गुवाहाटी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक शतक और अन्य मैचों में 4 अर्धशतक लगाए। एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 1230 रन दर्ज हैं। उनके नाम 14 विकेट भी दर्ज हैं। वह वर्ष 2003 में विश्व कप क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे।