इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बताई अपनी दिल की बात

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 03:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ चाहते हैं कि वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बनें। फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेद सीरीज 2019 में व्यस्त है, जिसकी कमान मौजूदा कोच ट्रेवर बेलिस के हाथों में है। एशेज सीरीज के खत्म होने के साथ बेलिस का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड की टीम का कोच बनने की ख्वाहिश जाहिर की है। 


एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'कोचिंग एक सपना जरूर है। दो या तीन टीमें हैं जिनका मैच कोच बनना चाहूंगा- इंग्लैंड, लैंकशायर या लैंकशायर अकादमी।”फ्लिंटॉफ ने कहा, 'मैं एक दिन इंग्लैंड का कोच भी बनना चाहूंगा, लेकिन अभी उसका समय नहीं आया है।' फ्लिंटॉफ ने कहा, 'कुछ साल पहले मैंने इंग्लैंड का कोच बनने के लिए आवेदन किया था। हम हार रहे थे, मैं ऑफिस में था और मैंने सोचा कि मैं इसके लिए अपना नाम आगे करूंगा। उन्होंने बताया, 'मैंने इंटरव्यू के लिए एक ई-मेल लिखा, एक महीना बीत गया, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैंने कोशिश की और फिर मुझे किसी ने फोन करके बताया कि कोच कोई और बन रहा है।'

neel