इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय टीम को नहीं मानते महान, जानें क्या है कारण

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 05:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड  और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है। भारतीय टीम की न्यूज़ीलैंड में बल्लेबाजी देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों को निशाना बनाया है और कहा कि जहां भी गेंद थोड़ी स्विंग होने लगती है भारतीय बल्लेबाजी परेशानी में आ जाती है। 

वॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को ये सीख दे रहा है कि जिन परिस्थितियों में गेंद हवा में हिलती होती है वहां उन्हें कैसे खेलना है। जब तक वे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी जगहों पर जीतना शुरू नहीं करते, उन्हें एक महान टीम नहीं माना जा सकता है।

वॉन पहले भी भारतीय टीम को लकर कह चुके है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में अपने आप अभी भी निखारने की जरूरत है। इसी वजह से वह भारतीय टीम को एक महान टीम नहीं मानते क्योंकि भारतीय टीम का प्रदर्शन घरेलू जमीन पर शानदार रहता है।   

Jasmeet