पूर्व भारतीय डेविस कप खिलाड़ी सोमदेव ने नई ATP रैंकिंग प्रणाली का पक्ष किया

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 05:14 PM (IST)

ठाणे (महाराष्ट्र): पूर्व भारतीय डेविस कप खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने शुक्रवार को नई 'एटीपी' रैंकिंग प्रणाली का पक्ष लेते हुए कहा कि भविष्य में यह भारतीय खिलाडिय़ों के लिए फायदेमंद साबित होगी। वर्ष 2020 से 'एटीपी' रैंकिंग अंक 'एटीपी' चैलेंजर टूर से शुरू होंगे जिससे देश में 'एटीपी' रैंकिंग वाले खिलाडिय़ों की संख्या में कमी आ सकती है।

सोमदेव ने कहा, ‘यह भविष्य को ध्यान में रखते हुए काफी उपयोगी साबित होगी क्योंकि अभी जो भी कारण हो बच्चे इस पर विश्वास नहीं करते कि शिक्षा भी खेल के साथ साथ हासिल की जा सकती है।’ यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए सोमदेव ने कहा, ‘भारतीय बच्चे विदेशों में छात्रवृत्ति हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। कालेज टेनिस में भाग ले सकते हैं और वहां अपनी टेनिस को जारी रख सकते हैं। बदलाव के कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होते हैं।’ 

सोमदेव ने स्वीकार किया कि नई रैंकिंग प्रारूप शुरू में भारतीयों को नुकसान पहुंचाएगा लेकिन युवा खिलाडिय़ों को भविष्य में इससे फायदा मिलेगा।  उन्होंने कहा, ‘इससे शुरू में नुकसान होगा लेकिन आखिर में 17 से 19 वर्ष के जूनियर खिलाडिय़ों, जिन्हें यह फैसला करना है कि तुरंत ही पेशेवर बनना है या चार साल के लिए कालेज जाकर फिर पेशेवर बनना है, उन्हें यह काफी आसान लगेगा क्योंकि कोई भी चार साल के बदलाव के दौर से नहीं गुजरना चाहता है।’ सोमदेव ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर भारतीय खिलाड़ी इसके प्रति सही रवैया अपनाते हैं तो भविष्य में उन्हें इससे फायदा ही होगा। ’     

Rahul