पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह हाॅकी इंडिया की चयन समिति में हुए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान सरदार सिंह को हाॅकी इंडिया की 13 सदस्यीय चयन समिति में शामिल किया गया है जिसके अध्यक्ष 1975 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य बी पी गोविंदा होंगे। सरदार ने पिछले साल एशियाई खेलों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने चयनसमिति में शामिल होने की पुष्टि की।

सरदार ने मंगलवार को कहा, ‘हां, मुझे इस भूमिका की पेशकश की गई और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है। यह मेरे लिए नई चुनौती है और मैं किसी भी तरह से भारतीय हाॅकी की सेवा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से भिन्न चुनौती और रोमांचक है। इतने वर्षों तक मैं खिलाड़ी रहा और अब मुझे नई भूमिका निभाने का मौका मिला है। ’चयनसमिति में हरबिंदर सिंह, सैयद अली, एबी सुब्बैया, आरपी सिंह, रजनीश मिश्रा, जायदीप कौर, सुरेंदर कौर, असुंता लाकड़ा, हाई परफोरमेन्स निदेशक डेविड जॉन और सीनियर पुरूष एवं महिला टीमों के मुख्य कोच शामिल हैं।

neel