पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने शमी की रिवर्स स्विंग का खोला राज, कही ये खास बातें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 09:24 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपने जमाने मेें तेज गेंदबाजी में माहिर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल का मानना है कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की रिवर्स स्विंग के गेंदबाजी के पीछे कई सालों की कठिन मेहनत नजर आती हैं और उन्हें पता हैं कि गेंद का इस्तेमाल कैसे करना है। आपको बता दें कि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शमी ने अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाते हुए अफ्रीका के पांच विकेट निकाले थे। 

PunjabKesari
दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान मदन लाल ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि वह दूसरी पारियों में हमारे लिए ज्यादा विकेट निकाल रहे हैं। दूसरी पारी में परिणाम आने वाला होता है और अगर आप परिणाम को बदलते हैं तो यह टीम के लिए बेहद अच्छी बात है और यह साबित करता है कि आप बेहतर गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी को पता है कि गेंद का इस्तेमाल कैसे करना है, कैसे गेंद को रिवर्स स्विंग कराना है।' 

PunjabKesari
मदन ने आगे कहा, 'आपको पता होना चाहिए कि रिवर्स स्विंग कैसे कराना है और कहां गेंद कराना है। अगर उसे मालूम है कि उसे कहां गेंद करनी है, गेंद कितना पुराना हो चुका है तो अच्छी बात है। यह सब गेंदबाज को पता होना चाहिए कि उसे टप्पा कहां डालना है और विकेट कैसे निकालने हैं, यह शमी की खासियत है। पांचवें दिन गेंद नीचे रह रहा था और अगर आप ऐसी विकेटों पर रिवर्स स्विंग कराते हैं, जहां गेंद ज्याद नीचे रह रहा हो तो आप और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News