कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दान की सैलरी और पेंशन

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के खेलमंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला (Laxmi Ratan Shukla) ने कोविड 19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ लड़ाई में तीन महीने की विधायक की तनख्वाह और बीसीसीआई की पेंशन देने का फैसला किया है। अब तक भारत में कोरोना वायरस के 735 मामले आ चुके हैं और पश्चिम बंगाल में दस मामले आये हैं जिनमें एक मौत हो चुकी है।

लक्ष्मीरतन शुक्ला मुख्यमंत्री राहत कोष में दान

शुक्ला ने कहा, ‘हम सभी का फर्ज है कि अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें। मैने तीन महीने की विधायक की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। मुझे बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है। मैने तीन महीने की पेंशन भी दे दी है।' भारत के लिये तीन वनडे खेल चुके शुक्ला बंगाल और पूर्वी क्षेत्र के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News