ऋषभ पंत के समर्थन में आए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर, कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:59 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट इतिहास में अपने बल्लेबाजी का दमदार प्रदर्शन दिखा चुके टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपने आप को साबित करने के लिए और समय देना चाहिए। 

ऋषभ पंत पर सुनील गावस्कर की टिप्पणी

PunjabKesari, rishabh pant photo, rishabh pant image
एक वेबासाइट से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'इस खेल में दो तीन काम ऐसे हैं, जिन्हें 'थैंकलेस जॉब' कहा जा सकता है। सबसे पहला है अंपायरिंग। यदि अंपायर 9 निर्णय सही करता है और एक गलत कर देता है तो केवल गलत निर्णय के  बारे में बात होती है। यही बात विकेटकीपरों पर लागू होती है। यदि वे 95 प्रतिशत सही काम करते हैं, लेकिन एक मौका गंवा देते हैं तो केवल उसी एक मौके के बारे में बात होती है।' गावस्कर ने आगे कहा, 'इस समय ऋषभ पंत के साथ यही हो रहा है। उनकी कमियों के बारे में चर्चा हो रही है। अन्यथा वह बढ़िया विकेटकीपिंग कर रहे हैं।'' गावस्कर की यह टिप्पणी रोहित शर्मा के उस कमेंट के बाद आई है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि ऋषभ पंत को आजादी से अपना खेल खेलने दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News