पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने IPL फ्रेंचाइजी पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 11:59 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आतंकी हमले की चेतावनी के बावजूद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान में छह मैचों के दौरे के दौरान खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की चेतावनी के बावजूद वे पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमें श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर इस बात का दबाव डाल रही हैं कि वो पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएं। 

PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा, 'श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के दबाव में हैं। मैंने कुछ क्रिकेटरों से बात की थी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए और पाकिस्तान आने के लिए, उन्होंने कहा था कि वो आना चाहते हैं लेकिन आईपीएल के कुछ लोगों ने कहा कि अगर आप पाकिस्तान जाएंगे तो हम आपको कॉन्ट्रैक्ट नहीं देंगे।' 

PunjabKesari
अफरीदी ने आगे कहा, 'पाकिस्तान ने हमेशा से श्रीलंका की मदद की है। ऐसा कभी नहीं हुआ है कि हम श्रीलंका दौरे पर जाएं तो क्रिकेटरों को आराम दिया जाए। श्रीलंका बोर्ड को अपने खिलाड़ियों पर पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए दबाव डालना चाहिए। जो श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर आ रहे हैं उन्हें इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News