पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को पड़ा दिल का दौरा, जानें अब कैसी है हालत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 09:32 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी की आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंजमाम को पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी। उनके शुरुआती परीक्षणों में कुछ नहीं आया, लेकिन सोमवार को नए टेस्टों में मामूली दिल का दौरा पड़ने की जानकारी मिली जिसके लिए उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। उसके एजेंट ने मीडिया को जानकारी दी है कि इंजमाम की हालत अब स्थिर है लेकिन वह निगरानी में है। 

इंजमाम 375 मैचों में 11701 रन के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गए। टेस्ट में उनके नाम 119 मैचों में 8829 रन हैं। उन्होंने 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम किया है और अफगानिस्तान को भी कोचिंग दी। 

Content Writer

Sanjeev