पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर का 63 साल की उम्र में निधन हुआ

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 09:34 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और स्पिन गेंदबाजी के महारथी अब्दुल कादिर खान का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। श्री कादिर के पुत्र सलमान कादिर ने निधन की पुष्टि की। क्रिकेट महारथी की मृत्यु हृदयगति रुकने की वजह से हुई। 


कादिर जन्म 1955 में लाहौर में हुआ। वह अपने समय के लेग स्पिन के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे। कादिर ने 67 टेस्ट मैच खेले और 236 विकेट लिए। इसके अलावा 104 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कादिर ने 132 खिलाड़यिों को बोल्ड आउट किया था। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रहे। उन्होंने इसके अलावा मैचों की कमेंट्री भी की । 

neel