पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल बने कोच, इस टीम को सिखाएंगे गुर

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 10:21 PM (IST)

काबुल : पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल को अफगानिस्तान का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। उनका शुरुआती अनुबंध एक साल का है। वह जून में जिम्बाब्वे दौरे पर पहली बार टीम के साथ होंगे। 4 जून से 14 जून के बीच होने वाले इस दौरे में तीन टी20 अंतररष्ट्रीय और तीन वनडे खेले जाएंगे। इससे पहले गुल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क़्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजी कोच थे। उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने यूएई में अप्रैल में होने वाले अभ्यास कैंप के लिए गेंदबाज़ी सलाहकार नियुक्त किया था। अब उनकी इस जि़म्मेदारी को स्थायी रूप दे दिया गया है। 

PunjabKesari

एसीबी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अभ्यास कैंप में गुल ने प्रभावी कार्य किए और हमें अभी गेंदबाज़ी कोच की जरुरत भी है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम स्थायी कॉन्ट्रैक्ट देकर उन्हें गेंदबाजी कोच नियुक्त करेंगे। 47 टेस्ट (163 विकेट), 130 वनडे (179 विकेट) और 60 टी20 अंतररष्ट्रीय (85 विकेट) खेलने वाले 39 वर्षीय गुल ने अक्तूबर 2020 में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News