पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा को फ्लर्ट करना पड़ा भारी, मिला तीखा जवाब
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा एन.बी.ए. प्लेयर जुजु स्मिथ के लिए किए गए एक ट्विट को लेकर चर्चा में आ गई है। मिया ने ट्विट करते हुए जुजु स्मिथ को अपना फेवरेट बताया था।
मिया ने लिखा था कि आज से तुम मेरे स्टार इसपर जुजु ने जो रिप्लाई दिया मिया ने शायद ही ऐसा जवाब मिलने की सोची होगी।
जुजु ने मिया के ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ओ नहीं। मैं इसके लिए नहीं गिरने वाला। मैं जवान तो हूं लेकिन मूर्ख नहीं। जुजु के इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर मिया खलीफा की खूब ट्रोलिंग हुई। कइयों ने लिखा- सैलिब्रिटीज को बेपर्दा करने वाली मिया खलीफा आज खुद शॄमदा हो गई है।
बहरहाल, मिया बीते दिनों तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने एक टीवी चैनल को दी इंटरव्यू में अपने एडल्ट करियर में की गई फिल्मों पर बात की थी। मिया ने कहा कि उसे होश नहीं थी कि उनका इस्तेमाल हो रहा है।
मिया ने दावा किया कि उन्होंने एडल्ट फिल्मों से सिर्फ 12 हजार पाऊंड ही कमाए। मिया ने इसके साथ यह भी कहा कि उसके पास अपनी फिल्मों को बैन करवाने तक के हक नहीं है।
बता दें कि मिया खलीफा ने धमकियां मिलने पर एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने एक स्पोटर््स चैनल पर बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की। वह एन.बी.ए. की जबरदस्त फैन हैं। वह सोशल मीडिया पर खेल से जुड़े ट्विट करती रहती हैं।