पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा को फ्लर्ट करना पड़ा भारी, मिला तीखा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा एन.बी.ए. प्लेयर जुजु स्मिथ के लिए किए गए एक ट्विट को लेकर चर्चा में आ गई है। मिया ने ट्विट करते हुए जुजु स्मिथ को अपना फेवरेट बताया था।

Former pornstar Mia Khalifa flirt with NBA Player Juju Smith

मिया ने लिखा था कि आज से तुम मेरे स्टार इसपर जुजु ने जो रिप्लाई दिया मिया ने शायद ही ऐसा जवाब मिलने की सोची होगी। 

Former pornstar Mia Khalifa flirt with NBA Player Juju Smith

जुजु ने मिया के ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ओ नहीं। मैं इसके लिए नहीं गिरने वाला। मैं जवान तो हूं लेकिन मूर्ख नहीं। जुजु के इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर मिया खलीफा की खूब ट्रोलिंग हुई। कइयों ने लिखा- सैलिब्रिटीज को बेपर्दा करने वाली मिया खलीफा आज खुद शॄमदा हो गई है।

Former pornstar Mia Khalifa flirt with NBA Player Juju Smith

बहरहाल, मिया बीते दिनों तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने एक टीवी चैनल को दी इंटरव्यू में अपने एडल्ट करियर में की गई फिल्मों पर बात की थी। मिया ने कहा कि उसे होश नहीं थी कि उनका इस्तेमाल हो रहा है।

Former pornstar Mia Khalifa flirt with NBA Player Juju Smith

मिया ने दावा किया कि उन्होंने एडल्ट फिल्मों से सिर्फ 12 हजार पाऊंड ही कमाए। मिया ने इसके साथ यह भी कहा कि उसके पास अपनी फिल्मों को बैन करवाने तक के हक नहीं है।

Mia Khalifa Announces Engagement To Robert Sandberg

बता दें कि मिया खलीफा ने धमकियां मिलने पर एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने एक स्पोटर््स चैनल पर बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की। वह एन.बी.ए. की जबरदस्त फैन हैं। वह सोशल मीडिया पर खेल से जुड़े ट्विट करती रहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News