दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टीम मैनजेर का कोरोना से हुआ निधन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 08:34 PM (IST)

केप टाउन : पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई क्रिकेट टीम प्रबंधक एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक गुलाम राजा का यहां मंगलवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। समझा जाता है कि वह पिछले दो महीनों से बहुत बीमार थे और बिल्कुल भी हलचल नहीं कर रहे थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। दिवंगत गुलाम राजा पहले टीम प्रबंधक और फिर लगभग 20 वर्षों तक दक्षिण अफ्रीकाई पुरुष क्रिकेट टीम के लॉजिस्टिक प्रबंधक रहे थे।

राजा का कार्यकाल दक्षिण अफ्रीका के 1992 में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे से शुरू हुआ था और अक्टूबर और नवंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के साथ समाप्त हुआ था। उन्होंने 179 टेस्ट, 444 वनडे और 40 टी-20 मुकाबलों के लिए दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में 107 खिलाड़ियों के साथ यात्रा की है। राजा ने टीम के साथ-साथ प्रेस के साथ भी समान द्दष्टिकोण अपनाया। वह अपने खिलाड़ियों के प्रति सुरक्षात्मक थे, लेकिन उन्होंने कभी भी पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जैसे वो वार्ताकार हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News