पूर्व टेस्ट कप्तान टेलर ने क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के निदेशक पद को कहा अलविदा

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 12:01 PM (IST)

सिडनी: पूर्व टेस्ट कप्तान मार्क टेलर ने सोमवार को क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के निदेशक पद से त्यागपत्र देकर इस संस्था को गेंद से छेड़छाड़ की घटना के बाद नुकसान से उबरने के लिए नए सिरे से कदम उठाने का मौका दिया है। मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड और चेयरमैन डेविड पीवर के बाद टेलर तीसरे शीर्ष पदाधिकारी हैं जिन्होंने क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया का अपना पद छोड़ा है। 

बोर्ड में 13 साल तक अपनी सेवाएं देने वाले टेलर को पिछले सप्ताह तक ही पीवर का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था। टेलर ने हालांकि हितों के टकराव का हवाला देते हुए खुद को इस दौड़ से अलग कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी सोच विचार करने और विशेषकर खेल के सर्वश्रेष्ठ हित में इस फैसले पर पहुंचा।’ 

टेलर ने कहा कि स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगने के बाद उन्होंने क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और खिलाडिय़ों की यूनियन के बीच रिश्ते सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब पद छोडऩे तथा क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और आॅस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन को नए सिरे से शुरुआत करने का मौका देने का सही समय है।’

Rahul