पूर्व विकेटकीपरों ने इंग्लैंड को दिए सुझाव- खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर पर दबाव कम करे

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 11:46 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विकेटकीपर जोस बटलर और क्रिस वोक्स के शानदार अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को तीन विकेट से हरा दिया। ऐसे में पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि इंग्लैंड की टीम को विकेटकीपर जाॅस बटलर पर दवाब हटाना चाहिए। बता दें, बटलर ने 101 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 75 बनाए जबकि वोक्स ने 120 गेंदों में 10 चौकों के सहारे नाबाद 84 रन बनाए। 

PunjabKesari
पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा, 'बटलर सबसे खराब स्थान पर हैं और टीम को उसका सहयोग करना चाहिए। विकेटकीपर फार्म में नहीं हो तो पूरी टीम को उसका साथ देना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मैंने जोस को करीब से देखा है और वह उस स्थिति में है जब आप अपने खेल पर ही सवाल उठाने लगते हैं। कई बार वह अपने हाथों या दस्तानों को देखने लगता है।' 

PunjabKesari
उन्होंने कहा, 'जब आप विकेट के पीछे लय हासिल करने के लिए जूझते हैं तो वह सबसे खराब स्थान होता है क्योंकि आपको पता है कि गेंद आपके पास आने वाली है। आपको पूरे सात घंटे एकाग्रता बनाए रखनी होती है।' पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने कहा, 'बाकी 10 खिलाड़ियों को समझना होगा कि जोस का समय खराब चल रहा है। ऐसे में उसे दबाव से बचाना होगा।'

PunjabKesari
गौर हो कि इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने अपने पांच विकेट मात्र 117 रन पर गिर जाने के बावजूद बटलर और वोक्स के साहसिक अर्धशतकों से सात विकेट पर 277 रन बनाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की कोरोना वायरस के बीच अंतररष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के बाद पिछले चार मैचों में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News