फॉर्मूला 1 चैम्प्यिन लुईस हैमिल्टन की बीच सड़क हो गई गाड़ी पंक्चर, खुद बदला टायर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली : फॉर्मूला 1 चैम्प्यिन लुईस हैमिल्टन बीते दिनों जब अपनी 70 हजार पाऊंड की कार में थे, तो कार का टायर फटने से उन्हें खूब परेशानी हुई। लुईस ने खुद सोशल मीडिया पर घटना का जिक्र करते हुए कुछेक फोटोज शेयर की हैं। दरअसल, 35 साल के हैमिल्टन अपनी इलेक्ट्रिक मर्सिडिज ई.क्यू.सी. में जा रहे थे, की कार का एक टायर पंक्चर हो गया। 
लुईस ने सोशल मीडिया पर लिखा- मोर्टरवे पर हमारा एक टायर पंक्चर हो गया इस कारण हमें स्टेशन पर रुकना पड़ा। टायर बदलने में कुछ मिनट ही लगे इसके बाद मैं अपनी ई.क्यू.सी. पर दोबारा सवार हो गया। यह अच्छा था कि हमें रिफ्यूल नहीं करना पड़ा। 
लुईस द्वारा यह फोटो डालते ही फैंस ने इसपर जमकर मजे लिए। एक फैंस ने लिखा- आपको 2.4 सैकेंड में टायर बदलने वाला क्रू कहा गया। एक ने लिखा- मुझे लगता है कि रेसिंग के बाद आपको भी क्रू के साथ टायर चेंज करने की जॉब मिल जाएगी।

View this post on Instagram

We had a tyre blow out on the motorway and had to stop at the station. Took a minute to change the wheel but once done, I was back on the road in my EQC. It’s the best not having to refuel.

A post shared by Lewis Hamilton (@lewishamilton) on

Jasmeet