कोरोना वायरस के कारण फार्मूला वन ने चार अन्य रेस रद्द की, तीन नई रेस जोड़ी

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 11:37 AM (IST)

पेरिस:  फार्मूला वन की ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका में होने वाली रेस को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया है लेकिन कैलेंडर में तीन नयी रेस भी जोड़ी गयी हैं। एफवन ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा कि एफिल ग्रां प्री रेस का आयोजन 11 अक्टूबर को जर्मनी नरबर्गरिंग में किया जाएगा। 

इसके दो सप्ताह बाद पोर्टिमाओ में पुर्तगाल ग्रां प्री और एक नवंबर को इटली में इमिलिया रोमांगा ग्रां प्री होगी। अमेरिकी ग्रां प्री अक्टूबर के आखिर में होनी थी जबकि ब्राजील और मैक्सिको नवंबर में रेस की मेजबानी करते। कनाडा में जून में रेस होनी थी जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था। तीन नयी रेस जुड़ने से इस सत्र की कुल रेस की संख्या 13 हो गयी है। एफवन को दिसंबर में समाप्त होने वाले सत्र तक 15 से 18 रेस की उम्मीद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News