फाउंडर्स कप : अदिति अशोक ने हासिल किया कट

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 03:37 PM (IST)

ब्राडेंटन (फ्लोरिडा) : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एलपीजीए टूर पर सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट फाउंडर्स कप के दूसरे दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेलकर स्टार खिलाड़ियों के साथ कट में जगह बनाने में सफल रहीं। उन्होंने पहले दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला था जिससे वह लिडिया को, मिंजी ली और सोफिया पोपोव जैसी गोल्फरों के साथ संयुक्त रूप से 50वें स्थान पर हैं। अदिति ने दूसरे, 10वें और 13वें होल में बर्डी लगाई जबकि 12वें और 15वें होल में शॉट ड्रॉप कर बैठीं। तीन बार की चैंपियन जिन यंग को ने अंतिम नौ में से छह होल में बर्डी लगाई जिससे उन्होंने आठ अंडर 63 का कार्ड बनाया और वह चार खिलाड़ियों पर दो स्ट्रोक की बढ़त बनाये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News