फ्रांस और अमेरिका के तैराकी महासंघ ने तोक्यो ओलंपिक टालने की मांग रखी

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 07:53 PM (IST)

लॉस एंजिलिस / पेरिस : अमेरिका और फ्रांस के तैराकी महासंघों ने कोविड 19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित करने का समर्थन करने का आग्रह किया है। अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में अमेरिकी तैराकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित करने की पैरवी की जानी चाहिए।

अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा। वहीं फ्रांस के महासंघ ने अपनी कार्यकारी समिति के साथ वीडियो कांफ्रेंस के बाद कहा कि मौजूदा हालात ओलंपिक 2020 के आयोजन के लिए अनुकूल नहीं है। इसे स्थगित करने की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News