''हम बेहद दुखी और बहुत निराश हैं'', FIFA चैंपियन बनने से चूके फ्रांस के राष्ट्रपति का छलका दर्द

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 11:24 AM (IST)

लुसैल : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरोन अपने देश की फाइनल में हार से बेहद निराश थे, लेकिन उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने विश्व कप जीतने के लिए अर्जेंटीना और उसके प्रशंसकों को बधाई भी दी। फाइनल मैच देखने के लिए विशेष रूप से कतर पहुंचे मैकरोन ने पत्रकारों से कहा,‘‘ निश्चित तौर पर हम बेहद दुखी और बहुत निराश हैं।'' 

मैकरोन मैच के बाद फ्रांस के खिलाड़ियों से मिले और उन्होंने काइलियन एमबापे और उनके साथियों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा,‘‘ मैंने उनसे कहा कि आप सभी ने हम को गौरवान्वित किया है और हम सभी में उत्साह भरा है।'' मैकरोन ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के साथ ही अर्जेंटीना को बधाई भी दी। उन्होंने कहा,‘‘ अर्जेंटीना, उसके खिलाड़ियों और वहां के लोगों को बधाई।'' 

अर्जेंटीना 36 साल बाद बना विश्व चैंपियन
बता दें कि सर्वकालिक महान फुटबॉलर लियोनेल आंद्रेस मेसी की बदौलत अर्जेंटीना ने रविवार को फीफा विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में फ्रांस को 3-3 (शूटआउट 4-2) से हराकर 36 साल बाद विश्व विजेता का खिताब हासिल कर लिया। लुसैल स्टेडियम पर आयोजित खिताबी मुकाबले में लियोनेल मेसी ने 23वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना का खाता खोला, जबकि एंजल डी मारिया ने 36वें मिनट में गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया। अर्जेंटीना एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन कीलियन एमबापे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल जमाकर गत चैंपियन फ्रांस की मैच में वापसी करवाई। 

मेसी ने 109वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को एक बार फिर बढ़त दिला दी, लेकिन एमबापे 118वें मिनट में गोल जमाकर मैच को पेनल्टी शूटआउट में ले गये। एमबापे ने शूटआउट में गोल करके फ्रांस का खाता खोला, लेकिन उनके अलावा कोलो मुआनी ही फ्रांस के लिये गोल कर सके। दूसरी ओर मेसी, डाइबाला, पारेडेस और मोंटियेल ने शूटआउट में गोल करके चार दशक बाद अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाया। अर्जेंटीना पिछले 20 साल में खिताब जीतने वाली पहली गैर-यूरोपीय टीम है। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी ने भी इस जीत के साथ विश्व विजेता का ताज अपने सिर सजाने का सपना पूरा कर लिया। 

News Editor

Rahul Singh