कोरोना वायरस के खतरे के बाद भी PSL करवाना चाहता था फ्रैंचाइजी मालिक, अख्तर ने लगाई क्लास

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 03:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चीन के वुहान शहर से फैली कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के कारण जहां सभी खेल टूर्नामेंट रद्द हो रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की मशहूर घरेलू लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 के स्थगित होने पर पेशावर जाल्‍मी फ्रेंचाइजी के मालिक जावेद अफरीदी काफी नाराज हुई। उन्होंने पीएसएल के बाकी बचे मैच करवाने के लिए कहा है जिस पर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाते पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर  (Shoaib Akhtar) उनकी क्लास लगाई है। 

कोरोना वायरस पर शोएब अख्तर का बयान 

अख्‍तर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण इतना सब होने के बाद भी पीएसएल की टीम का मालिक मैच करवाना चाहता है। जरा सोच कर देखिए अगर कोरोना वायरस स्‍टेडियम में बैठे सभी लोगों को हो जाता। भले ही यह कराची हो या लाहौर। मेरी नजर में अगर आगे के मैच भी कराए जाते तो यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की तरफ से भारी गलती होती। पीसीबी ने पहले ही लीग को स्‍थगित करने में 6 दिन की देरी कर दी है। लोगों की जान को खतरे में डालना सही निर्णय नहीं हो सकता है। 

कोरोना वायरस का क्रिकेट पर असर 

एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बात करते हुए पाकिस्‍तान जाल्‍मी के मालिक जावेद अफरीदी ने कहा था कि मैं लीग को स्‍थगित किए जाने के निर्णय का समर्थन करता हूं लेकिन निजी तौर पर मैं बाकी बचे मैच कराने के पक्ष में हूं। उन्होंने कहा कि मैंने ये बात फ्रेंचाइजीज और पीसीबी के साथ मीटिंग के दौरान भी कही थी। उन्होंने कहा कि मैंने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह केवल 48 घंटो की बात है। ऐसे में पीएसएल के इस सीजन का आयोजन पूरा किया जाना चाहिए था। 

कोरोना वायरस के विश्व में मामले 

गौर हो कि इस खतरनाक वायरस से विश्व भर में करीब 2 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 8000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के 150 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि तीन मौत हो चुकी हैं। 

Sanjeev