कोलोन पर 2-0 की जीत के साथ फ्रैंकफर्ट बुंदेशलीगा तालिका में तीसरे पायदान पर

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 03:28 PM (IST)

बर्लिन : आंद्रे सिल्वा और ईवान एनडिका के गोल के बूते आइंट्राच फ्रैंकफर्ट ने बुंदेशलीगा (जर्मनी की घरेलू शीर्ष फुटबॉल लीग) में कोलोन को 2-0 से हराकर चैम्पियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। फ्रैंकफर्ट की टीम पिछले 10 मैचों से अजेय है। मैच के दोनों गोल मध्यांतर के बाद हुए। इस जीत से टीम के 21 मैचों में 39 अंक हो गए है। तालिका में चौथे स्थान पर काबिज वुल्फ्सबर्ग ने एक अन्य मैच में बोरुसिया मोनचेंगलाडबाक को गोल रहित ड्रा पर रोका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News