फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर : गुकेश और कार्लसन के बीच टक्कर पर होंगी नजरे

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:10 PM (IST)

वांगएल्स , जर्मनी ( निकलेश जैन ) लगातार विवादों में रहने के बाद आखिरकार फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लाम के पहले टूर्नामेंट का कल से जर्मनी में आरंभ हो जाएगा । पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर के द्वारा ईजाद किए गए 960 शतरंज को फ्री स्टाइल नाम से शतरंज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है । जिसमें मोहोरो की शुरुआती स्थिति को बदल दिया जाता है । प्रतियोगिता में कुल 10 खिलाड़ी सबसे पहले राउंड रॉबिन आधार पर रैपिड फॉर्मेट में मुक़ाबले खेलेंगे उसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ में प्रवेश कर जाएँगे जिसमें बेस्ट ऑफ टू के आधार पर क्लासिकल फॉर्मेट में मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

कर्सलन और गुकेश की टक्कर पर नजर : वैसे तो टूर्नामेंट में कई बड़े नाम है पर वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश और पूर्व विश्व चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन के बीच होने वाले मुक़ाबले पर सबकी नजरे होंगी । इन दोनों के अलावा यूएसए के हिकारु नाकामुरा , फबियानों करूआना , और लेवान अरोनियन , उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक और जवोखीर सिंदारोव , फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा, जर्मनी के विन्सेंट केमर और स्लोवेनिया के वल्दिमीर फेडोसीव भाग ले रहे है ।

प्रतियोगिता में कुल 6 लाख 60 हजार डॉलर रुपेय के पुरुस्कार दिये जाएँगे , जिसमें विजेता बनने वाले खिलाड़ी को कुल 2 लाख डॉलर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपेय मिलेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News