फ्रेंच ओपन : सिलिच को हराकर कैस्पर रूड पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 12:42 PM (IST)

पेरिस : कैस्पर रूड किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में 2014 के अमरीकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। आठवीं वरीयता प्राप्त रूड 23 वर्ष के हैं और अब तक किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं पहुंचे थे। उनके पिता 1991 से 2001 तक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी थे।
रूड ने 2020 की शुरूआत से अब तक क्लेकोर्ट पर 66 मैच और सात खिताब जीते हैं। अब उनके कैरियर की सबसे कठिन चुनौती उनके सामने हैं चूंकि रविवार को फाइनल में 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन रफेल नडाल से सामना होगा। रूड स्पेन में नडाल की टेनिस अकादमी में ही अभ्यास करते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। रूड और सिलिच के बीच सेमीफाइनल मैच दस मिनट तक बाधित रहा था जब तीसरे सेट में एक पर्यावरण कार्यकर्ता कोर्ट पर घुस आया था।

Content Writer

Jasmeet