बढ़ता दायरा : अब हिंदी समेत इन 3 भाषाओं में सुने French Open की कमेंट्री

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 06:06 PM (IST)

मुंबई : सोनी स्पोट्र्स नेटवर्क साल के दूसरा ग्रैंड स्लेम इवेंट रौलां गैरो 2022 के प्रसारण की तैयारी कर रहा है, जो 22 मई से शुरू होने जा रहा है। यह पहला साल है जब स्पोट्र्स नेटवर्क प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम दिखाएगा और इसका प्रसारण इवेंट के लाइव कवरेज के साथ चार भाषाओं में किया जाएगा। भारत में पहली बार दर्शक अपनी पसंद की भाषा, इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रौलां गैरो को देख सकेंगे। इस इवेंट का प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, और सोनी टेन 4 चैनलों और टूर्नामेंट की लाइव-स्ट्रीम इसके ऑन-डिमांड ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर किया जाएगा।

सोनी स्पोट्र्स नेटवर्क दर्शकों को चार भाषाओं और एक लाइव स्टूडियो शो के साथ टूर्नामेंट के संपूर्ण कवरेज के द्वारा इस विशाल आयोजन का बेमिसाल द्दश्यात्मक अनुभव प्रदान करेगा। इस टूर्नामेंट में एक्स्ट्रा सर्व की वापसी होगी जो ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंटों के लिए प्रसारक का प्रमुख शो है। इस शो को सार्थक लाल होस्ट करेंगे और ओलंपियन सोमदेव देववर्मन, डेविस कप खिलाड़ी पूरव राजा और पूर्व टेनिस खिलाड़ी गौरव नाटेकर जैसे विशेषज्ञ पैनलिस्ट दिखाई देंगे।

सोनी टेन 3 चैनलों पर हिंदी भाषा में मनीष बताविया, आतिश ठुकराल और गौरव नाटेकर कमेंटरी करेंगे। वर्तमान भारतीय खिलाड़ी जीवन नेदुन्शेझियन और अरुण वेणुगोपाल तमिल कमेंटरी पैनल में शामिल होंगे, जबकि एशियाई गेम के पदक विजेता विष्णु वर्धन तथा संदीप कुमार इस चैनल पर तेलुगु भाषा में कमेंटरी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News