फ्रेंच ओपन : स्वियातेक ने शीर्ष वरीय हालेप को हराकर किया उलटफेर

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 05:40 PM (IST)

पेरिस : पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 2018 की चैम्पियन और शीर्ष वरीय सिमोना हालेप को 6-1 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से बाहर कर दिया। स्वियातेक पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने पिछले साल इसी दौर में हालेप से मिली हार का बदला चुकता किया।

रोमानियाई खिलाड़ी ने उस मैच को महज 45 मिनट में 6-1 6-0 से जीता था। लेकिन इस बार स्वियातेक ने हालेप की करियर की सर्वश्रेष्ठ 17 मैच में जीत की लय को तोड़ दिया। हालेप ने पहला सेट महज 26 मिनट में गंवा दिया। दूसरे सेट में वह अपने पहले सर्विस गेम को गंवा बैठी, वह वापसी करने के लिए बेताब थीं। उन्होंने तीसरे गेम में चार ब्रेक प्वाइंट बचाए। लेकिन पांच ब्रेक प्वाइंट और बचाने के बाद वह पाचवें में सर्विस गंवा बैठी।

स्वियातेक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं बेहतरीन खेल रही थी। मैं भी हैरान हूं कि मैं ऐसा कर पाई।' फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने कहा कि बालिका जूनियर टूर्नामेंट से दो खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद हटा दिया गया है। लेकिन दोनों के नाम नहीं बताए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News