कोरोना वायरस महामारी के बावजूद टिकटों की बिक्री शुरू करेगा फ्रेंच ओपन

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 11:06 AM (IST)

पेरिस: कोरोना वायरस महामारी के बावजूद फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में होगा और इसके लिए टिकटों की बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है और अब इसका आयोजन सितंबर में होगा। 

फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने ट्विटर पर लिखा कि 16 जुलाई से आम लोगों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। एफएफटी ने हालांकि विस्तृत जानकारी नहीं दी कि 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कितने प्रशंसकों को रोलां गैरो पर आने की स्वीकृति होगी। 

क्ले कोर्ट पर होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 मई से होना था लेकिन इसे महामारी के कारण 20 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद इसे एक और हफ्ते के लिए टाल दिया गया। दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एफएफटी ने स्वास्थ्य और सुरक्षा नियम तैयार किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News