फ्रेंडशिप कप : शारजाह में मैदान पर दिखेंगे भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर, मुकाबले इस दिन से

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 09:12 PM (IST)

खेल डैस्क : शारजाह में जल्द ही टी-10 टूर्नामेंट फ्रेंडशिप कप होने जा रहा है जिसमें भारतीय, पाकिस्तानी, विश्व और बॉलीवुड के अभिनेता क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे। 6 मार्च से शुरू होने वाले इन मुकाबलों में मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, विनोद कांबली, मुनाफ पटेल और वेंकटेश प्रसाद जैसे भारतीय क्रिकेटर दिखेंगे। अजहरुद्दीन इंडिया लीजेंड्स टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि टूर्नामेंट में तीन अन्य टीमें पाकिस्तान लीजेंड्स (इमरान नजीर के नेतृत्व में), वल्र्ड लीजेंड्स इलेवन (अजंता मेंडिस के नेतृत्व में) और एक बॉलीवुड किंग्स टीम (सुनील शेट्टी के नेतृत्व में) होंगी। अभिनेता श्रीसंत और सलिल अंकोला दो पूर्व क्रिकेटर हैं जो बॉलीवुड की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं।


4 टीमों में खेलने वाले प्लेयर

इंडिया लीजेंड्स - मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, वूर्करी रमन, विनोद कांबली, मोहम्मद कैफ, रॉबिन सिंह, नयन मोंगिया, इरफान पठान, वेंकटेश प्रसाद, मुनाफ पटेल।

पाकिस्तान लीजेंड्स - इमरान नजीर, मोहम्मद यूसुफ, सलमान बट, तौफीक उमर, मोहम्मद इरफान, यासिर हमीद, राणा नवीद, रजा हसन वल्र्ड

लीजेंड्स इलेवन - अजंता मेंडिस, दिलशान तिलकरत्ने, एल्टन चिगुंबुरा, चामिंडा वास, अब्दुल रज्जाक, समीउल्लाह शिनवारी, जुपिटर घोष, जॉन सिम्पसन

बॉलीवुड किंग्स - सुनील शेट्टी, सोहेल खान, आफताब शिवदासानी, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवाला, जय भरुशाली, शरद केलकर, सलिल अंकोला, एस श्रीसंत।

आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमें उम्मीद है कि स्टेडियम में भरी भीड़ होगी जो इस रंगारंग कार्यक्रम के लिए तैयार होगी। यहां कोई हारने वाला नहीं होगा, बल्कि हर कोई विजेता होगा। हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि सभी संस्कृतियों के लोगों को एक जगह लाना और दोस्ती का जश्न मनाना होगा।

Content Writer

Jasmeet